सूरत से वाराणसी के बीच देश की चौथी निजी ट्रेन चलाने की रेलवे की योजना है। यह ट्रेन अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस जैसी तो नहीं होगी, लेकिन इसमें प्रीमियम ट्रेन हम सफर के रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
" alt="" aria-hidden="true" />
इंदौर से वाराणसी ट्रेन 20 फरवरी से
देश में कुल 150 निजी ट्रेनों के परिचालन को लेकर विभिन्न जोन से रेल बोर्ड ने रूट मंगाए थे। पश्चिम रेलवे ने अपने जोन से कुल 11 रूट दिए थे। इनमें उधना-दादर, उधना-आसनसोल, उधना-पटना और उधना -मंडुआडीह (वाराणसी) रूट दिया गया था। उधना-वाराणसी रूट पर लगभग 110 प्रतिशत पैसेंजर ऑक्युपेंसी बताई जा रही है। 20 फरवरी से इंदौर से वाराणसी के बीच देश की तीसरी निजी ट्रेन की शुरुआत होगी। इसके बाद अब तीन और रूट पर निजी ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है।
अप्रैल में उधना-मंडुआडीह निजी ट्रेन की घोषणा
अगर स्लॉट परिचालन के अनुसार रहा तो अप्रैल में उधना-मंडुआडीह निजी ट्रेन के परिचालन की घोषणा की जा सकती है। आने वाले दिनों में यहां कम दूरी पर तेजस की तर्ज पर निजी ट्रेन, जबकि लंबी दूरी पर हम सफर, एलएचबी के रूप में निजी ट्रेनें चलेंगी। इसके लिए प्राइवेट प्लेयर्स के लिए योग्यता तय की जा रही है। यह पूरी योजना 22500 करोड़ रुपए की होगी। पहला कंसेशन पीरियड 35 साल का होगा।