ग्वालियर। कोरोना वायरस से निपटने के लिये जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं। शहर में रेडीमेड गारमेंट पार्क एवं एमपीसीटी कॉलेज में ओरिएन्टल जोन तैयार किया गया है। इन दोनों सेंटरों पर कोरोना वायरस के लक्षण दिखने वाले मरीजों को रखकर उनका परीक्षण करने की व्यवस्था की गई है। चिकित्सा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थायें भी इन सेंटरों पर की गई हैं।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा एवं सीएमएचओ डॉ. एस के वर्मा के साथ दोनों सेंटरों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दोनों सेंटरों पर आईसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं। इन सेंटरों पर स्क्रीनिंग से लेकर किसी भी प्रकार के संक्रमण की जांच करने की सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ ही 24 घंटे डॉक्टरों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की गई है।
कलेक्टर श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वर्मा को निर्देशित किया है कि इन सेंटरों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के साथ-साथ चिकित्सकों की तैनाती भी की जाए। आवश्यकता पड़ने पर इन सेंटरों में प्रभावित मरीजों को रखकर उनका परीक्षण एवं उपचार किया जायेगा। उन्होंने सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को भी नोवेल कोरोना वायरस से निपटने के लिये आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। कार्यालयों में भी काम करते समय सेनेटाइजर का उपयोग करने को कहा है।
गारमेंट पार्क एवं एमपीसीटी कॉलेज में ओरिएन्टल जोन कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
गारमेंट पार्क एवं एमपीसीटी कॉलेज में ओरिएन्टल जोन कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण