संगठन आज सौंपेगा कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन  
संगठन आज सौंपेगा कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन

 


ग्वालियर। सामाजिक संगठन द्वारा सोमवार को कलेक्टर व एसपी को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसके माध्यम से खेत में खड़ी फसल को जबरन काटकर ले जाने वाले दबंगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की जाएगी।
ग्राम मालनपुर निवासी किसान ने बताया कि उसने अपनी जमीन पर सरसों की फसल उगाई थी, जो कटने लायक थी, जिसे बीती रात्रि दुर्गाप्रसाद यादव, राकेश यादव, रिंकू यादव एवं चार-पांच लोग बंदूकों के बल पर काटकर ट्रैक्टर में भरकर ले गए। पीड़ित के मुताबिक घटना के बाद उसने थाने पहुंचकर पुलिस को आवेदन दिया, लेकिन आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को सामाजिक संगठन के लोगों के साथ मिलकर कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन दिया जाएगा।