विधानसभा बजट सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बैठक  
विधानसभा बजट सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बैठक

 


भोपाल।आगामी विधानसभा बजट सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एवं अपराधों पर नियंत्रण हेतु एडीजी,आईजी भोपाल जोन श्री आदर्श कटियार द्वारा आज रात्रि पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में सभी राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों की बैठक ली गई।


       एडीजी श्री आदर्श कटियार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दिनाँक 16 मार्च 2020 से विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ हो रहा है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल पुख्ता होना चाहिए। विधानसभा ड्यूटी में लगे प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी अतिसंवेदनशील व मुस्तैदी से ड्यूटी करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था में  किसी तरह की लापरवाही व अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी/कर्मचारियों से सामंजस्य बनाकर उन्हें समय-समय पर ब्रीफ़ करते रहेंगे। VIP रुट का निरीक्षण व रुट में लगे अधिकारी/कर्मचारी VIP के आवागमन के दौरान विशेष रूप से अलर्ट रहेंगे। विधानसभा के आसपास एवं एयरपोर्ट पर धारा 144 crpc का कड़ाई से पालन करवाएंगे।